शहनाई की जगह घर में फैला मातम,हाईटेंशन तार की चपेट में पिता की हुई दर्दनाक मौत भतीजा हुआ घायल

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगाहपुर के टोला त्रिलोकपुर में मंगलवार की सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम राम लखन पुत्र नंदू व घायल युवक का नाम कृष्णा बताया गया।
इस घटना से गांव में मातम पसर गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 11 मई को राम लखन के बड़े बेटे गोविंद की शादी थी पिता ने बड़े अरमानों के साथ धूमधाम के साथ बारात लेकर गए और अपनी बहू को लेकर सोमवार को घर पहुंच देर शाम घर भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ रात भर नाच गाना एवं दुल्हन देखने का कार्यक्रम चलता रहा परंतु किसे पता था कि यह खुशी चंद घंटे के बाद मातम में बदल जाएगी। मंगलवार की सुबह जब सारे रिश्तेदार अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे उसी समय अचानक एक बहुत बड़ी दुखद घटना घट गई जिससे पूरा परिवार सन्न रह गया। हाईटेंशन तार की चपेट में शादी का टेंट सट जाने के कारण करंट उतर गया। करंट की चपेट में आने से राम लखन की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि राम लखन का भतीजा कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु सीएचसी बनकटी ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक राम लखन की पत्नी सुमित्रा का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक के दो लड़की एवं दो लड़के हैं,जिसमें सबसे बड़ी बेटी किरण की शादी है 2 वर्ष पहले हो चुकी है इसके बाद बड़े बेटे गोविंद की शादी की शादी थी। बताते चलें कि मृतक राम लखन के घर से गुजर रही हाईटेंशन तार जमीन से महज 10 फीट की उचाई पर लटक रही है। यही नहीं दो पोलो के बीच जहां 60 से 80 फीट होनी चाहिये 100फीट की दूरी पर लगायें गए हैं। यह बिजली विभाग की बहुत बडी लापरवाही हैं।