आनन्दनगर - फरेंदा
एमपी पब्लिक स्कूल ने लहराया एक बार फिर परचम

संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
आनंदनगर। एमपी पब्लिक स्कूल की जनपद की टॉपर बनी आराध्या उपाध्याय 98% मार्क्स के साथ,आपकी असाधारण उपलब्धि अथक परिश्रम,प्रतिभा और एक प्रेरक भावना का सच्चा प्रतिबिंब है।
हम कक्षा 10 के अपने सभी चमकते सितारों को सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए बधाई देते हैं! आपकी कड़ी मेहनत,ध्यान और दृढ़ता ने स्कूल को गौरव और हर दिल को खुशी दी है। उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहें! कक्षा 10 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों की गर्व से सराहना करता है! हमारे स्कूल के टॉपर्स ने उत्कृष्टता,दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत का एक शानदार उदाहरण पेश किया l