थाना समाधान दिवस पर महराजगंज में की गई जनसुनवाई के साथ समस्याओं का निस्तारण

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित और न्यायपूर्ण निस्तारण के लिए”थाना समाधान दिवस”का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। इस पहल के तहत पुलिस अधीक्षक (एसपी) महराजगंज के निर्देशन में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाता है और नियमानुसार उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महराजगंज द्वारा थाना चौक में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया,जहां आमजन की विभिन्न समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन में यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण निष्पक्षता और समयबद्धता के साथ हो,ताकि फरियादियों को बार-बार प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
थाना समाधान दिवस के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज,द्वारा थाना चौक में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों ने अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया,जिनमें अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद,संपत्ति बंटवारा और अन्य सामाजिक मुद्दों से संबंधित थीं। एएसपी ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों को इन समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस जनसुनवाई में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें मौजूद थीं,जो भूमि विवादों जैसे जटिल मामलों के समाधान के लिए विशेष रूप से गठित की गई हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि सभी शिकायतों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए,और दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर निष्पक्ष जांच के बाद समाधान किया जाए।