सुबह की सैर पर निकली महिला को ठग ने बातों में उलझाकर लूटा,जांच में जुटी पुलिस

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
कोल्हुई। कस्बे में शुक्रवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जिसमें लोटन रोड पर रहने वाली संध्या चतुर्वेदी नाम की महिला को एक ठग ने बड़ी चालाकी से लाखों की सोने की चेन से ठग लिया।
सूत्रों के अनुसार सुबह 6:30 बजे संध्या चतुर्वेदी टहलने निकली थीं। तभी एक बाइक सवार युवक उनके पास आकर रुका और खुद को उनके बेटे का करीबी दोस्त बताते हुए कहा कि बेटा उसे भेजा है ताकि वह उनकी चेन में लॉकेट लगवा सके। युवक ने खुद को ज्वेलरी शॉप का मालिक भी बताया।
संध्या युवक की बातों में आ गईं और गले से सोने की चेन निकालकर उसे सौंप दीं लेकिन चेन हाथ में मिलते ही युवक ने बाइक स्टार्ट की और भाग निकला। जब संध्या को ठगी का एहसास हुआ,तो उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी,लेकिन ठग का कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़िता ने कोल्हुई थाने में लिखित शिकायत दी है। कस्बा इंचार्ज एसआई राजीव सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती ठगी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस से गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।