100 शीशी नेपाली शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.05.2025 को चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर नवनीत नागर मय हमराह हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह व हे0का0 उदयभान कुमार,का0 दीपक कुमार,का0 भीम कुमार का0 मृत्यून्जय तिवारी द्वारा त्वरित पुलिसिंग करते हुए मुखबीर खास की सूचना पर अवैध तस्करी की रोकथाम मे मुखबीर खास कि सूचना पर विश्वास करके मै उ0नि0 मय हमराह नो मेंस लैण्ड से गण्डक नदी की तरफ जाने वाले चकरोड इन्नर गुप्ता के आम के बाग के पास ग्राम लालपुर पहुँचे समय करीब 4.35 बजे एक साइकिल पर एक बोरा जूट की जिसमे 3 पेटी (90 शीशी) व एक पीले झोले में जो साइकिल के हैन्डल में लगा है उसमें 10 शीशी नेपाली शराब किशमिश सौफ लिया हुआ कुल 100 शीशी लादकर एक अभियुक्त अशोक यादव पुत्र स्व0 जनार्दन उम्र करीब 25 वर्ष ग्राम डिगही थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज मु0अ0सं0 58/25 अन्तर्गत धारा 60/63 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज बरामद कर हिरासत पुलिस में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया गया।