घुघली पुलिस ने अपहृत नाबालिग पीड़िता को किया बरामद

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध व अपहृत/अपहृताओ की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम उ0नि0 राकेश कुमार यादव,का0 सोनू कन्नौजिया,म0आ0 साधना सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 148/2025 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित पीडिता/अपहृता की तलाश की जा रही थी कि सूचना के आधार पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित पीडिता/अपहृता को आज दिनांक 18.05.2025 को सुभाष चौक,थाना घुघली से थाना घुघली पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। बाद बरामदगी विधिक कार्यवाही उपरान्त अपहृता/पीडिता को चिकित्सीय परीक्षण व न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया।