गरीबों को ठंड से बचाने में जुटी यूपी सरकार,बंटेंगे कंबल; सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी


संपादक नागेश्वर चौधरी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड से निपटने के लिए जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निराश्रित एवं गरीब वर्ग के लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ठंड से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। साथ ही शासन ने कंबल खरीद व अलाव के लिए 20 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जिलों को जारी कर दी है।राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सभी नगर पंचायत,नगर पालिका,नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने को कहा गया है। इसके अलावा हर शहर की सीमा के तहत मुख्य मार्गों एवं विशेषकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सफेद थर्मोप्लास्टिक पेंट द्वारा पट्टियों को दर्शाने,रिफलेक्टर लगाने का काम समय से पूरा करने को कहा गया है।