
संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन के क्रम में आज दिनांक 18/05/2025 को थाना सोनौली अंतर्गत कस्बा सोनौली में स्थित उत्सव मैरिज हॉल में क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गई। जिसमें व्यापार मण्डल के सदस्यों के विभिन्न समस्याओं को सुना गया। सभी व्यापारियों को अपने अपने दुकान के अंदर और बाहर दुकान और जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत कैमरे लगाने एवं अवैध घुसपैठ के दृष्टिगत बॉर्डर क्षेत्र या उनके दुकानों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई संदिग्ध गतिविधि नज़र में आए तो उसकी सूचना पुलिस बल को तुरंत देने हेतु अवगत कराया गया तथा व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों को उनके संपर्कों के माध्यम से नेपाल राष्ट्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधिया जिसका प्रभाव भारत राष्ट्र पर पड़ सकता है के संबंध में जानकारी देने हेतु अवगत कराया गया। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने में उनका महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु बताया गया।