7 मई को जिले में सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल का किया जाएगा आयोजन

-सुरक्षा इंतजामों को लेकर अधिकारियों की ली गई बैठक
-युद्ध जैसे हालात से निपटने की रणनीति पर हुई चर्चा
प्रांजल केसरी
महराजगंज। गृह मंत्रालय व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कल दिनांक-07.05.2025 शाम को सिविल डिफेन्स मॉक ड्रील की व्यवस्था कराने के संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश के क्रम में जनपद महराजगंज में आज विभिन्न विभागो के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक हुई। जिसमें पुलिस विभाग,फायर ब्रिगेड,जिला प्रशासन,परिवहन विभाग,मेडिकल विभाग,विद्युत विभाग,होमगार्ड व पब्लिक के लोग उपस्थित रहे। जिसमें इस मॉक ड्रील के संबंध में क्या कार्यवाही की जानी है।
उस संबंध में आपस में चर्चा हुयी जिसमें-
1. वार की परिस्थिति के वक्त चेतावनी देने वाले सायरनों को बजाना
2.दुश्मन के हमले की स्थिति में नागरिकों,छात्रों आदि को अपनी सुरक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओ पर ट्रेनिंग देना
3.अटैक के वक्त तत्काल ब्लैक आउट (पूरी तरह बत्ती गुल) करने की व्यवस्था करना
4. महत्वपूर्ण संयंत्रो और प्रतिष्ठानों के शीघ्र छलावरण (कैमुफ्लाजिंग) यानी इन्हें किसी दुसरे तरीके से छिपाने की व्यवस्था करना
5. इवेक्विशेन प्लान के तहत लोगो से जगह खाली कराने के लिए पहले से ही अभ्यास कराना आदि
उपरोक्त के संबंध में सभी को निर्देशित किया गया कि कल शायं 07.05.2025 को शाम 6.30 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच यह ड्रील आयोजित की जाएगी और इसमें सभी विभागों के लोगो की सहभागिता रहेगी इसके तहत शाम 6.40 बजे पर सायरन बजाने के लिए अलग-अलग विभागो के माध्यम से भी व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा शाम 6.50 बजे पर ब्लैक आउट की व्यवस्था लगभग 05 से 10 मिनट की रहेगी और इसी क्रम में दो स्थानों को चिन्हित किया गया है। पुलिस लाइन के हाईराइज बिल्डिंग और केएमसी मेडिकल कालेज पकड़ी इन दोनो स्थानों पर पूरा मॉक ड्रिल कराया जायेगा तथा वहां पर कैसे युद्ध की परिस्थिति में ड्रील आयोजित की जायेगी और कैसे हम पब्लिक को अधिक से अधिक ब्रीफ कर सकेंगे इन सबके संबंध में आज मीटिंग भी आयोजित की गयी और इसके संबंध में संबंधित सभी को व्यापक दिशा-निर्देश भी दिए गये। मॉक ड्रील के समय पुलिस प्रशासन,फायर ब्रिगेड,जिला प्रशासन,परिवहन विभाग,मेडिकल विभाग आदि सभी के वाहन भी मौजूद रहेंगे।