महराजगंज
नगर पालिका अध्यक्ष ने विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई एवं अनियमितताओं का किया निरीक्षण

इन्द्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज: 18 जून 2025 को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ पुष्पलता मंगल ने नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत महुअवां ढाला एवं अम्बेडकर पार्क में साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिउरहा रोड स्थित बड़े नाले का भी जायजा लिया और अनियमितता मिलने पर कार्य को तत्काल प्रभाव से अवरूद्ध कर दिया। तत्पश्चात उन्होंने कान्हा गोशाला का भी भ्रमण किया। गोशाला में उन्होंने गोमाताओं को गुड़ खिलाकर उनका हालचाल जाना और गौशाला की ब्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधान सभा क्षेत्र 318 के भावी प्रत्याशी निर्मेश मंगल,सभासद राणा पटेल,सफाई नायक कमालुद्दीन,हदीश एवं दर्गेश कुमार सहित अनेक नगरवासी उपस्थित रहे।