लुटेरी दुल्हन; शादी के नाम पर की सारी हदे पार,सात माह में की 25 शादियां,गिरफ्तार

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
भोपाल। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद की रहने वाली एक महिला ने शादी के नाम पर ठगी की सारी हदें पार कर दीं। महिला ने महज सात महीनों में 25 शादियां कर करोड़ों रुपये के जेवर और नकदी हड़प ली। अब इस लुटेरी दुल्हन को राजस्थान की सवाई माधोपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार महिला का नाम अनुराधा पासवान है,जो मूल रूप से कोल्हुई बाजार,महराजगंज की रहने वाली है। फिलहाल वह भोपाल में रह रही थी,जहां से पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया।
सवाई माधोपुर के मानटाउन निवासी विष्णु शर्मा ने 3 मई 2025 को थाने में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि मंडवा निवासी सुनीता और पप्पू मीना ने उनसे दो लाख रुपये लेकर अनुराधा की शादी करवाई। शादी के महज तीन दिन बाद ही अनुराधा घर से नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई। पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिए एक अनोखा प्लान तैयार किया। एक सिपाही को अविवाहित बताकर उसे शादी कराने की योजना बनाई गई। जब एजेंट ने कुछ लड़कियों की तस्वीरें दिखाईं,उनमें अनुराधा की तस्वीर भी थी। सिपाही ने शादी के लिए हां कहा और फिर योजना के तहत पुलिस ने पन्नाखेड़ी गांव,कालापीपल में दबिश देकर अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार,अनुराधा की पहली शादी 2018 में विशाल पासवान से हुई थी,जो महराजगंज के रुद्रपुर शिवनाथ गांव के निवासी हैं। दो साल तक पति के साथ रहने के बाद उसके चाल-चलन से तंग आकर ससुरालवालों ने उसे अलग कर दिया। इसके बाद अनुराधा ने अपना गांव छोड़ दिया और भोपाल में रहकर व्हाट्सएप के जरिए चलने वाले फर्जी शादी गैंग से जुड़ गई। पुलिस को अनुराधा के पास से कई पहचान पत्र और फर्जी दस्तावेज मिले हैं,जिनसे पता चला कि उसने बीते सात महीनों में करीब 25 फर्जी शादियां की हैं। हर बार वह शादी के बाद मौका देखकर घर से जेवर,नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी। फिलहाल अनुराधा पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में और कितने लोग शामिल हैं, इस पर भी पुलिस की जांच जारी है। माना जा रहा है कि अनुराधा किसी बड़े अंतर्राज्यीय फर्जी शादी गिरोह का हिस्सा थी,जो भोले-भाले लोगों को शादी के नाम पर ठगते हैं।