महराजगंज
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में समर कैम्प का हुआ आयोजन

इन्द्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। 21 मई 2025 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार विकास खण्ड पनियरा जनपद महराजगंज में समर कैम्प का शुभारम्भ संदीप कुमार शर्मा,शम्स तबरेज,ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद,प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल एवं अभिभावकों की देखरेख में हुआ। कैम्प संचालक ने कार्यक्रम की रुपरेखा से सबको अवगत कराया। सत्र का प्रारम्भ योग सत्र से किया गया। इसमें सूर्य नमस्कार,वृक्षासन, अनुलोम विलोम,पद्मासन,भस्त्रिका,जम्पिंग जैक,योग सत्र,श्वास अभ्यास,भ्रामरी,हलासन,नौकासन व्यायाम हुपर हाप कराया गया। बच्चों ने अत्यन्त ही हर्षोल्लास के साथ इन सभी अभ्यासों को किया।तत्पश्चात समय सारणी के अनुसार कक्षा कार्य भी कराया गया। यह समर कैम्प तीन सप्ताह तक चलेगा।