
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण में थाना परसामलिक पुलिस चौकी प्रभारी प्रशान्त कुमार दूबे,हे0का0 सुनील कुमार,हे0का0 संदीप कुमार और हे0का0 विरेन्द्र मौर्या द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान 50 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त वीरबहादुर पुत्र सीताराम निवासी थाना परसामलिक थाना जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-58/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।