भिटौली पुलिस ने लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र के कुशल नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भिटौली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 86/2025 धारा 309(4),317(2),317(4) बीएनएस के एक वांछित अभियुक्त आर्यन साहनी उर्फ पुट्टी पुत्र रुदल निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी रामपुर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर दिनांक 22.05.2025 को समय 09.10 बजे पिपरा खादर पुल से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि पैसे के लालच में आकर अपने साथियो के साथ मिलकर दिनांक 04.05.2025 को धर्मपुर बाजार,महराजगंज में ज्वैलरी की दुकान से लूट की घटना व दिनांक 26.04.2025 को मोतीराम अड्डा बाजार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर से ज्वैलरी की दुकान से लूट की घटना कारित की थी। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी के आपराधिक इतिहास में लगभग आधा दर्जन मुकदमें गोरखपुर और महराजगंज जिले में दर्ज हैं।