सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

राकेश कुमार श्रीवास्तव संबाददाता
सिद्धार्थ नगर। सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 22- मई 2025 को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। यह रेलवे स्टेशन पहले नौगढ़ के नाम से जाना जाता था यह पूर्वोत्तर रेलवे का एक छोटा सा स्टेशन था लेकिन सांसद जगदम्बिका पाल के प्रयास से इस रेलवेे स्टेशन का नाम गौतम बुद्ध के नाम पर सिद्धार्थ नगर किया गया और आज की आवश्यकताओं को देखते हुए अमॄत भारत योजना के तहत ग्यारह करोड़ अट्ठारह लाख की लागत से इस रेलवे स्टेशन का पुननिर्माण कराया गया आज यह रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक यात्री सुख सुविधा से युक्त है आज इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो गया सासंद जगदम्बिकापाल उद्घाटन से पूर्व जायजा लेते हुए कहे कि जनपद बनने के बाद से मेरी यह इच्छा थी कि इस रेलवे स्टेशन का नाम नौगढ़ हटाकर भगवान बुद्ध के नाम सिद्धार्थ नगर किया जाय और इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक यात्री सुख सुविधाओ से युक्त कर ऐतिहासिक बनाया जाय जिसके लिए मै सदैव प्रयत्नरत था जो आज रेलमन्त्री और प्रधानमंत्री जी के योगदान से पूर्ण हुआ उद्घाटन का क्षण मेरे लिए ऐतिहासिक होगा।