कानपुर मीरपुर कैंट स्थित डॉन बास्को पब्लिक स्कूल में एडमिशन को लेकर खुले आम घुसघोरी का लगा आरोप

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
कानपुर। जानकारी के अनुसार रेल बाजार के रहने वाले एहतेशाम खान ने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि डॉन बास्को पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मंसूर द्वारा मेरी बेटी का नाम आर टी ई में आने के बाद एडमिशन होने के बाद पंद्रह सौ रुपए घोषणा देने घूस न देने पर मेरी बेटी को क्लास फर्स्ट में जानबूझकर फेल कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि इतना ही नहीं स्कूल के प्रबंधक मंसूर ने मेरे छोटे बेटे का क्लास फर्स्ट में आरटीई में नाम आने के बाद भी अभी तक एडमिशन नहीं किया बल्कि पीड़ित अभिभावक एहतेशाम खान को शिकायत वापस न देने पर झूठे फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा देने की धमकी दी जा रही है।
बच्चों के अभिवाहक का कहना है कि मैने शिकायत किया था उसी से नाराज होकर स्कूल प्रबंधक मेरे बच्चों का भविष्य खराब करना चाहते हैं पीड़ित एहतेशाम खान का कहना है कि स्कूल प्रबंधक मंसूर का कहना है कि मैं लाखों रुपए जिला भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को देता हूं तुम मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे की धमकी दिया पीड़ित ने सभी आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।