24 घंटे के भीतर अपहृता सकुशल बरामद,सिन्दुरिया पुलिस की तत्परता लाई रंग

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। जनपद के सिन्दुरिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यदि नियत स्पष्ट हो और कार्यवाही में तत्परता हो,तो अपराधियों को बच पाना नामुमकिन है। हाल ही में घटित एक अपहरण की घटना में सिन्दुरिया पुलिस ने न केवल तेजी से मामला दर्ज किया,बल्कि मात्र 24 घंटे के भीतर पीड़िता को सकुशल बरामद कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की।
दिनांक 23 मई 2025 को ग्राम भेड़िया निवासी एक व्यक्ति ने थाना सिन्दुरिया पर आकर सूचना दी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को 22 मई की सुबह लगभग 04:00 बजे बहला-फुसलाकर एक युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सिन्दुरिया पर तत्काल मु0अ0सं0 102/2025 धारा 137(2),351(3),352 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश में एक विशेष टीम गठित की गई,जिसने पूरे प्रयास के साथ सुराग जुटाने शुरू किए। अत्यंत सीमित समय में ठोस रणनीति और तकनीकी सहायता के सहारे पुलिस टीम ने पीड़िता की लोकेशन का पता लगाया और दिनांक 23 मई को दोपहर 15.00 बजे उसे ग्राम भेड़िया चौराहे के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को सुरक्षित बचाया जा सका। परिजनों ने सिन्दुरिया पुलिस की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने टीम को सराहते हुए कहा कि“जनपद की कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस प्रकार की घटनाओं और अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बरामद करने वाली टीम में उ0नि0 मंगला प्रसाद,का0 अभिषक यादव व म0का0 रुनिया शामिल रहीं।