पश्चिम बंगाल में कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले बच्चे ने कर ली आत्महत्या

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के पंसकुरा में 7वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने इसलिए आत्महत्या कर ली,क्योंकि उसकी मां ने सबसे सामने उसको डांट दिया था। बच्चा अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गया है,जो झकझोर देने वाला है।
अपने सुसाइड नोट में बच्चे ने लिखा था,’मां मैंने चोरी नहीं की’दरअसल हुआ ये कि रविवार को बकुलदा हाईस्कूल में पढ़ने वाले 13 साल के कृष्णेंदु दास पर एक मिठाई की दुकान से चिप्स के तीन पैकेट चुराने का आरोप लगा था। मिठाई की ये दुकान गोसाईंबेर बाजार में एक सिविल वॉलेंटियर शुभांकर दीक्षित की थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुभांकर की गैरमौजूदगी में बच्चे ने दुकान से चिप्स के 3 पैकेट चुरा लिए।
दुकान मालिक ने बच्चे को दुकान से थोड़ी दूर चिप्स के पैकेट के साथ देखा तो उसके पीछे दौड़ पड़ा। उसके चोरी के बारे में पूछताछ की गई। उसने दुकानदार को 5 रुपए के हिसाब से तीन चिप्स के पैकेट के 20 रुपए दे दिए। इसके बाद भी दुकानदार नहीं माना,वह पैसे लौटाने के बहाने बच्चे को वापस दुकान पर ले गया और उसको मारा पीटा। इतना ही नहीं दुकादार ने बच्चे से सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई।
बच्चे के साथ ये सब अभी हुआ ही था कि उसकी मां को जैसे ही इस बारे में पता चला वह भी उसे फिर से उसी मिठाई की दुकान पर लेकर गई और सबके सामने डांटा। इस बात से 13 साल का लड़का इस कदर आहत हो गया कि घर लौटते ही उसने आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे तुरंत तामलुक मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया,जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई।