नाबालिग बाइक चोर चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चोरी गये वाहन की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उ0नि0 राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम उ0नि0 हरिप्रकाश यादव,का0 गौतम पासवान और का0 अमित कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/2025 धारा 305 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कि सूचना के आधार पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी को दिनांक 24.05.2025 को बेलवाटीकर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद चोरी गया वाहन मोटर साइकिल को बरामद कर लिया गया। बाल अपचारी के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए किशोर न्यायालय भेजा गया।