संदिग्ध परिस्थितियों में विधवा महिला का मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जनपद के थाना बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम बचगंगपुर में एक 50 वर्षीय विधवा महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान कुंती देवी पत्नी स्वर्गीय प्रकाश के रूप में हुई है। कुंती देवी अपने दो बेटों ध्रुव और सूरज के साथ रहती थीं। बताया जा रहा है कि वह जिस मकान में रह रही थीं,वह रामलाल और पट्टू का था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडिशनल एसपी सिद्धार्थ भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि”महिला की मौत संदिग्ध है। हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।”
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल पूरा गांव दहशत में है और लोग स्तब्ध हैं कि आखिर एक अकेली महिला की ऐसी मौत कैसे हो गई।