कोल्हुई -लक्ष्मीपुर
चकबंदी के दौरान चक मार्ग,पोखरा और ग्राम सभा की जमीन का सीमांकन न होने के कारण आ रही समस्या

संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
लक्ष्मीपुर। ब्लाक ग्राम धुसवा कला में चकबंदी के द्वारा चक मार्ग का सीमांकन सही रूप से न होने के कारण रोजगार सेवक को मार्ग पर मिट्टी डलवाने में आये दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है चकबंदी विभाग कोटा पूर्ति करते हुए जल्दबाजी में चकबंदी को समाप्त करने की बात कह रहा है ग्राम सभा में इस तरह से अरबो रुपए का सरकारी जमीनों का घोटाला हो रहा है ना तो ग्राम सभा की जमीन का सीमांकन किया गया है न तो पोखरे की सीमांकन की गई है विभाग इस पर मौन धारण किए हुए हैं।