भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट,चल रहा सघन जांच अभियान

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। ऑपरेशन सिंदूर में मिली नाकामी के बाद पाकिस्तान अब नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ कराने की साजिश रच रहा है। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार नेपाल से लगे उत्तर प्रदेश के 7 जिलो से पाकिस्तान 35 आतंकियों को अवैध घुसपैठ कराने की साजिश रच रहा है जिसके बाद से भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है और भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों विशेषकर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से सटी 84 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी और अधिक बढ़ा दी गई है।
सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने बॉर्डर के हर प्वाइंट पर पैनी निगरानी शुरू कर दी है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। पहचान पत्रों का मिलान करने के बाद ही भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। सीमा पर मेटल डिटेक्टर,डॉग स्क्वाड और सीसीटीवी कैमरे लगातार हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं जिससे कोई भी आतंकी खुली सीमा का फायदा उठाकर भारत मे न प्रवेश कर सके।
खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने सीमावर्ती जंगलों,झाड़ियों और पगडंडियों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है जिससे किसी भी प्रकार की घुसपैठ की कोशिश को समय रहते रोका जा सके। सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस या सुरक्षा चौकी को सूचना दें। भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के रहने वाले ग्रामीण भी अलर्ट नज़र आ रहे है और किसी भी संदिग्ध को नेपाल सीमा से भारत मे अवैध रूप से घुसपैठ पर पुलिस और एसएसबी को सूचना देने के लिए सक्रिय है ।