सिद्धार्थनगर
एक ही गांव की तीन लड़कियां हुई गायब,पश्चिम बंगाल के सिली गुडी रेलवे स्टेशन पर मिली

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद क्षेत्र के जोगिया कोतवाली के अन्तर्गत एक ही गांव की तीन बच्चियां 12 जनवरी को बाजार करने के बहाने घर से बाहर निकली देर शाम घर नही पहुंची,तो परिजन बच्चियों की खोज मे लगे पता न चलने पर अगले दिन जोगिया कोतवाली पुलिस को सूचना दी पुलिस गुमसुदगी का रिपोर्ट लिख कर ढूढने के प्रयास मे लगी किन्तु बुधवार के दिन जोगिया कोतवाली पर बंगाल की पुलिस फोन करके बतायी कि सिद्धार्थ नगर की तीन बच्चियां पश्चिम बंगाल की माल्दा टाउन सिलिगुड़ी रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गयी है उन बच्चियों को लाने सिद्धार्थ नगर की पुलिस सिलिगुड़ी को रवाना हुई अभी यह पता नही चल पाया कि ग्रामीण बच्चियां किसके साथ और कैसे किस उद्देश्य से वहां गयी।