सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का किया शुभारम्भ/लोकार्पण

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलो से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लोक भवन से शुभारम्भ/लोकार्पण किया गया,जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार महराजगंज मे आयोजित हुआ।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा अपने संबोधन में स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण में अधिकाधिक संख्या में नामांकन कराये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही समस्त विद्यालयों के शिक्षकों से अपील की कि स्कूल चलो अभियान के द्वितीय फेज में गांव-गांव जाकर एवं समिति के सदस्यों के साथ बैठक करके बच्चों के नामांकन पर विशेष रूप से कार्य करें। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि अपने विद्यालय में सकारात्मक माहौल बनाएं और नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत धूमधाम से करें,ताकि बच्चे विद्यालय आने को प्रेरित हों।

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय द्वारा समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में शैक्षिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत 98818 विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खातों में रू.1200 की दर से डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित किया जा रहा है। कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स पर विद्यालयों को 97 प्रतिशत संतृप्त कर लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त शिक्षकों से अपील की गयी कि विद्यालयों में अधिकाधिक संख्या में बच्चों का नामांकन कराया जाए और स्मार्ट क्लास टैबलेट्स आदि तकनीकी का उच्चतम प्रयोग करते हुए बच्चों के शिक्षण अधिगम में वृद्धि की जाय। कार्यक्रम के अंत में जनपद में 314 विद्यालयों में संचालित स्मार्ट क्लास में से 12 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यपक को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार समर कैम्प में सफल आयोजन करने हेतु जनपद के 12 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जनपद के 12 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट वितरण किया गया। जनपद के कुल घोषित हुए 823 निपुण विद्यालयों में से 24 विद्यालय को जनपद स्तर पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। कुल 84 शिक्षकों को विभिन्न कार्यक्रमों में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया ।

इससे पूर्व सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने लखनऊ से मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण,43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास सहित 7,409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लॉस 5,258 विद्यालयों में आई.सी.टी. लैब शिक्षकों को 51,667 टैबलेट वितरण ऑनलाइन लखनऊ से किया गया।