समर कैम्प का हुआ भव्य समापन

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज: लक्ष्मीपुर के अंतर्गत पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय बेलवा खुर्द में समर कैम्प (कमाल का कैम्प) का भव्य समापन हुआ। समर कैम्प के समापन के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी,लक्ष्मीपुर पिंगल प्रसाद राणा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सर्वप्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत स्वर की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कुमारी रंजना विश्वकर्मा और सुनीता विश्वकर्मा द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत और विद्यालय के प्र० प्र० अ० डॉ० प्रभुनाथ गुप्त द्वारा स्वागत सम्बोधन के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों से विभिन्न गतिविधियॉं करवाया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त द्वारा शुरू से अबतक (21 मई से 10 जून) की समर कैम्प की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और कहा गया कि इस तरह की गतिविधियों से बाल मन के मनोरंजन के साथ-साथ सर्वांगीड़ विकास होता है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समर कैम्प शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य विद्यालय खुलने से पूर्व बच्चों के मन मस्तिष्क को स्वस्थ बनाने के साथ व्यक्तित्व के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पीटी, व्यायाम,खेलकूद,चित्रकारी,गतिविधि आधारित पाठ्यक्रम आदि को सरल बनाना है।
समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में सैयद हुसैन जी,नीलिम,शकुंतला जी,हरीराम प्रसाद जी के साथ-साथ जयदयाल की उपयोगी उपस्थिति रही।