महराजगंज
नवागत जिलाधिकारी ने सीएचसी परतावल का किया औचक निरीक्षण

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। नवागत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार शाम को लगभग सात बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परतावल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महिला वार्ड,वैक्सीनेशन कक्ष,लेबर रूम,इमरजेंसी कक्ष,दवा वितरण कक्ष और आयुष्मान महिला विंग सहित अस्पताल के अन्य हिस्सों की व्यवस्थाएं परखी।
उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों के रजिस्टर की जांच की तथा दवाओं की एक्सपायरी डेट की भी गहनता से जांच की।

ड्यूटी पर फार्मासिस्ट शशिविंद मिश्रा,इमरजेंसी डॉक्टर शशिभूषण,लैब टेक्नीशियन अरुण कुमार,संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।