नई दिल्ली
दिल्ली में वर्दी में रील बनाने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई

संपादक नागेश्वर चौधरी
दिल्ली। दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इसमें पुलिसकर्मियों को वर्दी पहनकर रील्स या वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने से सख्ती से मना किया गया है। पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने 24 अगस्त 2023 को जारी एसओ और इंटरनेट मीडिया नीति के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। आदेश के अनुसार कई पुलिस कर्मी वर्दी में वीडियो और रील्स पोस्ट कर रहे हैं,जो अनुशासनहीनता और वर्दी के दुरुपयोग का स्पष्ट मामला है।