शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु-व्यापक सुरक्षा प्रबंध,चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस फोर्स

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। आगामी त्यौहार में शांति व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में सांप्रदायिक सौहाद्र स्थापित करने के लिए आरएएफ टीम और थाना कोतवाली पुलिस व थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वार क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम नागरिकों से संवाद कर कानून का पालन करने,शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गयी। शहर में तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई तथा सोशल मीडिया निगरानी सेल द्वारा 24×7 सतर्क निगरानी की जा रही है,ताकि किसी भी अफवाह या अराजक गतिविधि पर समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

सभी संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। थाना कोतवाली फ्लैग मार्च टीम में जितेंद्र कुमार ओझा (कमांडेंट),91बटालियन द्रुत कार्य बल के मार्ग दर्शन में जगदीश सिंह (सहा0 कमा0) निरीक्षक/जीडी अनुज कुमार सिंह,मय आरएएफ जवान,पुलिस टीम में थाना कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक मय कोतवाली पुलिस टीम और थाना सिन्दुरिया फ्लैग मार्च टीम में आरएएफ टीम जितेंद्र कुमार ओझा (कमांडेंट),91बटालियन द्रुत कार्य बल के मार्ग दर्शन में जगदीप सिंह (सहा0 कमा0) निरीक्षक जीडी अनुज कुमार सिंह,निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद मय टीम पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता,आईसीओपी मिठौरा उप निरीक्षक दिलीप कुमार,उप निरीक्षक सुनील यादव,उप निरीक्षक दिनेश चौधरी,उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार,उप निरीक्षक शाकिर सिकंदर अली,हेड कांoमनीष सिंह, हेड कांoराजेश कुमार शामिल रहे।