नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच फाइनल मैच,सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संपादक नागेश्वर चौधरी
अहमदाबाद । इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) का फाइनल मंगलवार यानी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालाँकि बारिश की आशंका भी बहुत ज़्यादा है लेकिन उसके भी इंतेज़ाम किये गए हैं। पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच को देखने के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शक आने की संभावना है। ऐसे में 5 लेयर सिक्योरिटी रखी गई है। 4 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। मैच से पहले शाम 6:00 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी होगी। जिसकी थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है। अहमदाबाद में आज 64% बारिश की आशंका है। हालांकि,मैदान पर सब-सॉइल ड्रेनेज सिस्टम है,इससे मैदान 30 मिनट में सूख जाएगा। आईपीएल का फाइनल मैच देखने मोदी स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा दर्शक आने वाले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए 4 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है। स्टेडियम में सब-सॉइल ड्रेनेज सिस्टम है,जो भारी बारिश के पानी को 30 मिनट के अंदर बाहर निकाल सकता है। इसमें पूरे मैदान के नीचे कर्व्ड सब-सॉइल पाइप बिछाए गए हैं। इससे बारिश का पानी जमीन के अंदर रिसता है। पाइपों के जरिए पानी स्टेडियम से बाहर चला जाता है।
राज्य के मौसम विभाग ने अहमदाबाद समेत आसपास के कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आज यहां 64% बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक,इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा भी चल सकती है।