42 पेटी हेयर ऑयल के साथ एक युवक गिरफ्तार

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा भारत-नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को अवैध तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन में थाना नौतनवा पुलिस उ0नि0 छोटेलाल,का0 कांस्टेबल लक्ष्मी शंकर यादव तथा एसएसबी कस्टम के निरीक्षक शीतेष यादव,उप निरीक्षक रविकांत,हेड कांस्टेबल प्रभाकर,कांस्टेबल प्रदीप कुमार,कांस्टेबल वी उमा महेश्वर राव,कांस्टेबल दिनेश शर्मा व हवलदार धनंजय मणि त्रिपाठी के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28.05.2025 को समय 13.45 बजे घटनास्थल गैस एजेन्सी के आगे एचपी पेट्रोल पम्प के पास से मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार के पर चेकिंग अवैध तस्करी के दौरान कुल 42 पेटी हेयर आयल नॉर्शिंग स्कैल्प केयर एंटी डैंड्रफ व एक आल्टो कार वाहन सं0 UP53AP8685 व एक अभियुक्त रोहित अग्रहरि पुत्र सुभाष अग्रहरि उम्र करीब 24 वर्ष निवासी रिगौली थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर वाहन चालक को अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम में बरामद हुआ,अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया।