बाबू पुरवा पुलिस पर आरोपियों से साठ गांठ करने का पीड़ित ने लगाया आरोप

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
कानपुर। कानपुर थाना बाबू पुरवा पुलिस पर आरोपी से सेटिंग गेटिंग करके मुकदमा खराब करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने बाबू पुरवा थाने से विवेचना बदलने की मांग पुलिस कमिश्नर से की है। जानकारी के अनुसार अजीतगंज कॉलोनी के रहने वाले नुरुल हुदा ने बाबू पुरवा क्षेत्र के रहने वाले मोहमद शरिक चांदी का कारोबार करने के लिए कई लाख रूपए लेकर धोखाधड़ी अमानत में ख्यालात करने आदि का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी दक्षिण को जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया था जिस पर डीसीपी दक्षिण में जांच कराया और सच्चाई सामने आने पर आरोपी मोहम्मद शरिक के खिलाफ थाना बाबू पुरवा में मुकदमा पंजीकृत कराया था मुकदमा दर्ज हुए काफी समय हो गया परंतु आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई।
पीड़ित शिकायतकर्ता नूरुल हुदा ने बताया कि मुकदमे का विवेचक विमल प्रताप सिंह पुलिस चौकी एनएलसी की आरोपी की सेटिंग गेटिंग हो जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही आरोपी बाकायदा बाबू पुरवा पुलिस के साथ बैठकर चाय पानी नाश्ता करते देखे जाते हैं पीड़ित ने इंस्पेक्टर थाना बाबू पुरवा से लेकर पुलिस अधिकारियों से एक माह पूर्व शिकायत कर चुका है परंतु कार्रवाई करना तो दूर जांच तक नहीं की गई।

पीड़ित को सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि पीड़ित के विपक्षी आरोपी से सेटिंग गेटिंग हो जाने तथा विवेचक द्वारा कहा गया है कि हमारे इंस्पेक्टर साहब पुलिस आयुक्त कार्यालय में पी आर ओ रह चुके हैं चाहे जिसके पास शिकायत करो कुछ होने वाला नहीं है पीड़ित शिकायतकर्ता ने पुलिस आयुक्त को पोर्टल पर ट्विटर पर प्रार्थना पत्र प्रेषित करके मुकदमे की विवेचना बाबू पुरवा थाने से हटा कर किसी अन्य थाने के विवेचक से विवेचना कराए जाने की मांग की है।