चालक न होने से महराजगंज रोडवेज डिपो की कई बसों का संचालन ठप

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। महराजगंज रोडवेज डिपो को चालक संकट का सामना करना पड़ रहा है। चालक न होने के कारण पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है। डिपो के पास कुल 67 बसें हैं, जबकि सुचारू संचालन के लिए 134 चालकों की आवश्यकता है। इस समय केवल 108 चालक तैनात हैं,जिससे 8 से 10 बसें हर दिन बेकार खड़ी रहती हैं।
इस कमी का सीधा असर निचलौल,ठूठीबारी,चौक,फरेंदा,पनियरा, सिसवा जैसे व्यस्त रूटों पर पड़ रहा है। यात्रियों की संख्या अधिक है,लेकिन बसें कम चलने के कारण लोग मजबूरी में प्राइवेट वाहनों से सफर कर रहे हैं। डिपो की कमाई पर भी इसका प्रभाव पड़ा है, क्योंकि बसें तो हैं लेकिन उन्हें चलाने वाले ड्राइवर नहीं। इस समस्या के समाधान के लिए रोडवेज विभाग ने घोषणा की है कि 1 जून से विकास खंड स्तर पर शिविर लगाकर संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी।