महराजगंज
पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ बैठक

प्रांजल केसरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा आज दिनांक 29/05/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथागत सभागार में व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गई। जिसमें व्यापार मण्डल के सदस्यों के विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा उसके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश पारित किए गए।
सभी व्यापारियों को अपने अपने दुकान के अंदर और बाहर दुकान और जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत कैमरे लगाने एवं उनके दुकानों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई संदिग्ध गतिविधि नज़र में आए तो उसकी सूचना पुलिस बल को तुरंत देने हेतु अवगत कराया गया तथा व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने में उनका महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु बताया गया।