घर के अंदर रस्सी के फंदे से लटकता मिला युवती की शव,जांच में जुटी पुलिस

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर खुर्द गांव में मंगलवार रात 18 वर्षीय युवती उषा का शव घर के अंदर रस्सी के फंदे से लटका मिला। घटना के समय माता-पिता फरेंदा के एक मंदिर में पूजा के लिए गए थे और घर पर उषा व उसका भाई अकेले थे।
परिजनों के अनुसार,उषा ने मंगलवार की शाम भोजन बनाया और फिर उसके माता-पिता मंदिर चले गए। उसका 17 वर्षीय भाई आशुतोष छत पर सोने चला गया था। बुधवार सुबह जब वह नीचे आया,तो उषा का कमरा बंद मिला। दरवाजा खोलने पर देखा कि वह बांस की बल्ली से फांसी पर लटकी हुई थी।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान परिखन गुप्ता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। चौक थानाध्यक्ष रामचरन सरोज पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है,इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।