Crime Newsपुरन्दरपुरमहराजगंज

पॉस्को एक्ट का बाल अपचारी गिरफ्तार

Spread the love



अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
पुरन्दरपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के मार्गदर्शन में थाना पुरन्दरपुर पुलिस टीम थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव,व0उ0नि0 सुनील कुमार वर्मा और उ0नि0 सर्वदेव खरवार के प्रयास से मु0अ0सं0 41/2025 धारा 137(2),65 (1),352,351(3) बीएनएस व 1/2 पॉस्को एक्ट से सम्बंधित वांछित बाल अपचारी थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज की गिरफ्तारी समय करीब 12:31 बजे नियमानुसार हिरासत में लिया गया। घटना विवरण थाना पुरन्दरपुर क्षेत्रांतर्गत में दिनांक 25.02.2025 को वादिनी की तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 41/2025 धारा 137 (2),65 (1),352,351(3) बीएनएस व पॉस्को एक्ट से सम्बंधित वांछित बाल अपचारी थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज द्वारा पीड़िता को प्रेम जाल में फंसा कर छेड़छाड़ करना तथा बहला-फुसलाकर घर से कही लेकर चले जाना तथा गाली गुप्ता देते हुये मारने-पीटने की धमकी व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दिनांक 21.03.2025 को बाल अपचारी उपरोक्त को किशोर न्याय बोर्ड जनपद महराजगंज भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!