जिला अस्पताल में अल्ट्रासॉउन्ड के लिए दो दिन पहले लगाना पड़ता है नम्बर


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले में यदि आप खुद का या अपने किसी स्वजन का अल्ट्रासाउंड जिला अस्पताल में कराना चाहते हैं तो जरा ध्यान दीजिए। इसके लिए अस्पताल में आपको दो दिन इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद ही नंबर आने पर चिकित्सक जांच करेंगे। यानी दो दिन पहले ही आपको अपना नंबर लगवाना होगा,तभी जांच हो पाएगी। चिकित्सालय की ओपीडी में औसतन दो हजार मरीज जांच और उपचार कराने पहुंचते हैं। जिन्हें डाक्टर कई तरह की जांच लिखते हैं। इनमें से प्रतिदिन 200 मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी जाती है। महज एक जांच मशीन और दो रेडियोलाजिस्ट की तैनाती है। जिस वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। मरीजों को दूसरे या फिर तीसरे दिन का नंबर देकर घर भेज दिया जा रहा। मजबूरन मरीज निजी सेंटर पर जाकर एक हजार रुपये खर्च कर जांच करा रहे है।गर्भवती महिलाओं को अधिक परेशान होना पड़ता है। चार बार उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने के लिए चार हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। एक साल पहले गर्भवती महिलाओं की मुफ्त में जांच की व्यवस्था सीएमओ ने कर रखी थी।इस संबंध में संत कुमार (मरीज) ने बताया कि बीते दो दिनों से पेट दर्द से परेशान हूं। मंगलवार सुबह नौ बजे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए के पहुंचा तो बताया गया कि आज जिन लोगों का अल्ट्रासाउंड होना है,उनका पर्चा जमा हो गया है। बुधवार को जिनका होना है उनका नंबर लग चुका है। इस संबंध में अशोक सिंह (मरीज) ने बताया कि मेरी पत्नी के पेट में दिक्कत है। महिला डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराकर जांच रिपोर्ट दिखाने के लिए कहा। अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचा तो एक कर्मचारी ने पर्चा लिया और शुक्रवार की तारीख देकर वापस कर दिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.सत्यप्रकाश ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी। मेडिकल कालेज से फैकल्टी की नियुक्ति की गई है।