
शिक्षामित्रों ने संभाला कैम्प की जिम्मेदारी
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
नौतनवां,महराजगंज। सरहदी विकास खंड नौतनवा के कंपोजिट और जूनियर विद्यालयों में शासन के निर्देश पर इक्कीस मई से दस जून तक बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें विकास खंड के शिक्षा मित्र और अनुदेशक की ड्यूटी लगाई गई है।

बच्चों को प्रातः सात बजे से दस बजे तक विद्यालयों में उपस्थित कराया जा रहा है और प्रत्येक कार्य दिवस में निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार योग,व्यायाम,रंगोली,चित्रकला,वाल पेंटिंड,टाई वाई,खो-खो,कबड्डी,कंप्यूटर,नृत्य,संगीत आदि तमाम विद्याओं में उनके हुनर को शिक्षामित्रों द्वारा तरसा जा रहा है।

इसी क्रम में आज शनिवार प्रातः आठ बजे हमारी टीम ने कंपोजिट विद्यालय परसा सेवतरी का जायजा लेने मौके पर पहुंची तो वहां ड्यूटी में कार्यरत आनन्द मणि त्रिपाठी और विनोद कुमार चौधरी शिक्षा मित्र पूरे मनोयोग से बच्चों को योगा करते हुए मिले। बातचीत में श्री त्रिपाठी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नौतनवा के खंड शिक्षा अधिकारी हेमन्त कुमार मिश्रा के निर्देश पर हम दो कर्मी यहां पर प्रातः सात से दस बजे तक निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। बच्चों को निर्धारित मानक के अनुसार रोजाना उन्हें न्यूट्रिशियन उपलब्ध कराया जा रहा है। बच्चे पूरे मनोयोग से नई नई चीजों के सीखने की जिज्ञासा के साथ रोजाना समय से उपस्थित होकर अपना निर्धारित कार्य पूरा कर रहे है।