*कानपुर ब्रेकिंगन्यूज़

*चौकी इंचार्ज का संरक्षण प्राप्त आरोपी ने महिला पत्रकार की बेटी को लेकर हुआ लापता*
संपादक नागेश्वर चौधरी

*थाना बाबू पुरवा अंतर्गत बगाही बाकर की रहने वाली महिला पत्रकार बबीता वर्मा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की जिला प्रचार मंत्री है महिला पत्रकार के पड़ोस में रहने वाला इमरान उर्फ हुलाला उर्फ बारूद अपराधी है उसके खिलाफ महिला पत्रकार ने भी दो मुकदमे दर्ज कर चुकी है और महिला पत्रकार के घर पर दबंग अपराधी कई बार घर पर गाली गलौज पथराव कर चुका है जिसकी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई पीड़िता ने कई बार थाना बाबू पुरवा पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दिया परंतु पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखा बल्कि आरोपी से संबंधित थाने की पुलिस सेटिंग गेटिंग करके शांति भंग में आरोपी को थाने में बैठा लेती और मुचलका पर रिहा कर देती*
*बीते दिनों 24 मई 25 को पत्रकार आमिर हुसैन के छोटे भाई आकिल हुसैन अपने पिता की दवा लेने महिला पत्रकार बबीता वर्मा के घर गया वहां पर मौजूद नशे में आरोपी इमरान उर्फ हुलाला उर्फ बारूद ने पत्रकार के भाई के साथ गाली गलौज और जांच मार देने की धमकी देने लगा पीड़ित ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को थाने ले गई थाने में तहरीर ले लिया गया चौकी इंचार्ज बगाही आफताब चौहान ने कहां की सीसीटीवी फुटेज मेरे मोबाइल व्हाट्सएप पर भेज दो मुकदमा दर्ज कर लेंगे सीसी फुटेज दरोगा जी के व्हाट्सएप पर पीड़ित भेजो परंतु मुकदमा नहीं लिखा गया इतना ही नहीं पीड़ित जब थाने से अपने भाई पत्रकार आमिर हुसैन के साथ घर वापस लौट रहा था तो चार रॉड चौराहे पर आरोपी ने मोटरसाइकिल रोक लिया और पत्रकार से भी मारपीट किया पत्रकार ने भी तहरीर दिया परंतु आरोपी से मिली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया*
*बगाही चौकी क्षेत्र में चोरी आदि की घटनाएं प्रतिदिन होती है आरोपी इमरान कोई कार्य न करके चोरी आदि की घटना को अंजाम देता है सूत्र बताते हैं कि आरोपी इमरान को क्षेत्रीय पुलिस चौकी का संरक्षण प्राप्त है इसी कारण पुलिस आरोग्य खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है*
*बबीता वर्मा का कहना है कि पूर्व भी इमरान उर्फ हुलाला उर्फ बारूद ने मेरे घर पर ईट पत्थर चलाया पत्रकार की गाड़ी का वाइजर टूट गया सीसी फुटेज में पूरा मामला कैद हुआ इसके बाद भी खाना बाबू पुरवा थाने के गौरव कुमार उप निरीक्षक ने पोर्टल पर झूठी रिपोर्ट लगा दिया कि आरोपी कुत्ते को ईट मार रहा था*
*दिनांक 28 मई को दरोगा गौरव कुमार मेरे घर आए और सीसी फुटेज देखने के बाद आरोपी इमरान उर्फ हुलाला उर्फ बारूद मेरी बेटी लाडो उर्फ लवली को बुलाकर किनारे ले जाकर कुछ बात किया और चले गए*
*दिनांक 29 मई 25 से आरोपी इमरान उर्फ हुलाला उर्फ बारूद मेरी बेटी को लेकर लापता है मेरी पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही क्योंकि चौकी प्रभारी बगाही आफताब चौहान गौरव कुमार उप निरीक्षक सिपाही धीरज की मिले भगत होने के कारण थाने में रिपोर्ट तक ने लिखी जा रही पीड़ित महिला पत्रकार बबीता ने मुख्यमंत्री से लेकर सभी आला अधिकारियों को पोर्टल ईमेल डाक द्वारा व ट्विटर पर सूचना भेजकर मांग किया है कि पूरे प्रकरण की आईपीएस अधिकारी से जांच कराई जाए जिससे दूध का दूध पानी का पानी अलग हो सके और दोषियों की विरुद्ध कार्रवाई हो सके*