फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव,जांच में जुटी पुलिस


इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज: महज तीन महीने पहले साबरीन निशा ने लव मैरेज की थी और अब साबरीन निशा का शव उसके ससुराल में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया है। घटना के बाद उसके परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं है।
सूत्रों के अनुसार चौक थाने के खजूरिया निवासी साबरीन निशा ने महज कुछ ही महीनों पहले सदर कोतवाली के चिउरहा निवासी सैफ अहमद से लव मैरेज शादी की है।
मंगलवार को साबरीन निशा का शव ससुराल में ही उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है। पुलिस ने आनन-फानन में लड़के और उसकी मां जैनब खातून को हिरासत में ले लिया। दोनों से कोतवाली में पूछताछ जारी है।
मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।