पुरन्दरपुर
गोबध निवारण अधिनियम का वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
पुरन्दरपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुरन्दरपुर पुलिस उ0नि0 संदीप कुमार यादव और का0 अरविंद यादव द्वारा आज दिनांक 31.05.2025 को मु0सं0 5757/18 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम में न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र के अनुपालन में वारन्टी सफात उर्फ सफातउल्लाह उर्फ सब्बू पुत्र रहमतुल्लाह निवासी मोहनापुर,थाना पुरंदरपुर,जनपद महराजगंज (उम्र 44 वर्ष) के घर पर दबिश दिया गया। वारंटी अभियुक्त अपने घर ग्राम मोहनपुर में मौजूद मिला,जिसको समय करीब 12:30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया।