राष्ट्रीय
एनसीआर में चरम पर प्रदूषण,उत्तर भारत में धुंध की गहरी परत


प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ज्यादातर स्थानों पर दिनभर जहरीली धुंध की मोटी परत छायी रही और रातभर घने कोहरे के कारण कुछ जगहों पर दृश्यता 100 मीटर तक आ गई। इसके चलते,दिल्ली में उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा और 15 उड़ानों को दूसरे शहरों में भेजना पड़ा। कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सोमवार शाम चार बजे के आंकड़ों के मुताबिक,दिल्ली के रोहिणी में एक्यूआई 500 पहुंच गया,जबकि आनंद विहार समेत कई जगहों पर यह 500 के करीब रहा। एनसीआर के 26 शहरों में से दिल्ली,गुरुग्राम और बहादुरगढ़ में एक्यूआई 450 से अधिक रहा,जो अति गंभीर श्रेणी है।