प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ़्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
सोनौली। भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के पगडंडियों पर एसएसबी और सोनौली पुलिस की सयुक्त टीम ने गस्त के दौरान भारत से नेपाल जा रहे एक युवक के पास प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।
सोमवार की रात करीब 11 बजे एसएसबी 22वीं वाहिनी कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देशन में असिस्टेंट कमांडेंट सी विवेक व इंस्पेक्टर सुमित कुमार सिंह,इंस्पेक्टर अरुण कुमार पांडेय और चौकी प्रभारी सोनौली बृजभान यादव के साथ पुलिस एसएसबी की टीम सीमावर्ती गांव में गश्त कर रही थी। इस दौरान पिलर संख्या 517/2 के भारतीय सीमा की तरफ से वाल्मीकि नगर के पास तिराहे से एक संदिग्ध व्यक्ति अपने दाहिने हाथ मे सफेद रंग के थैले में कुछ सामान के साथ नेपाल की ओर जाता दिखाई दिया,जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनीस बताया। थैले की तलाशी ली गई तो उसके पास से 80 स्पेस कैप्सूलस औऱ 11 ऑनरेक्स सिरप और 06 विल्सरीस्त सिरप बरामद हुआ। इस व्यक्ति से दवाइयों से संबंधित वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत करने को कहा गया,किंतु वह उन्हें दिखाने में असमर्थ रहा। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह इन दवाइयों को बेचने के उद्देश्य से नेपाल ले जा रहा था।
कोतवाल सोनौली अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अनीस उम्र 27 वर्ष निवासी गाँव मुंडली थाना लोटन सिद्धार्थनगर का रहने वाला है। नेपाल में एक व्यक्ति को नशीली ड्रग्स बेचने जा रहा था। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।