योग दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की तेज़

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंजः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई,जिसमें योग सप्ताह से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
इस वर्ष योग दिवस की थीम”योग फॉर वन अर्थ,वन हेल्थ”निर्धारित की गई है। इस अवसर पर जनजागरूकता फैलाने के लिए 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा,जिसमें सामूहिक योगाभ्यास, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और योग की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। बैठक में बताया गया कि योग कार्यक्रमों का आयोजन जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों,आयुष चिकित्सालयों,पुलिस थानों,शैक्षणिक संस्थानों और तहसील-स्तरीय कार्यालयों पर किया जाएगा। संगठनात्मक रूप से तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी,ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी और नगर निकायों में अधिशासी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। योग सप्ताह का उद्घाटन समारोह विशेष रूप से आयोजित होगा,जिसमें सांसद,विधायक,सभासद,ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाएगा। जिला क्रीड़ा स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के तहत 21 जून को जिला क्रीड़ा स्टेडियम में एक भव्य सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस मौके पर शुद्ध पेयजल और फल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं,ताकि प्रतिभागियों को कोई असुविधा न हो।
बैठक के दौरान जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ.राकेश कुमार द्विवेदी से तैयारियों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे विस्तृत कार्ययोजना बनाकर समयबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने कहा कि “योग स्वास्थ्य के लिए अमृत समान है। युवाओं को योग से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।” इस समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।