दो बच्चों की मां अपने प्रेमी झोलाछाप डॉक्टर के साथ फरार,तलाश जारी

♦इलाज़ के दौरान बढ़ा प्रेम प्रसंग
♦ विवाहिता अपने साथ जेवर और लगभग दो लाख रूपये नगद ले गई
♦ बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है,जहां एक विवाहित महिला इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर के प्रेमजाल में फंस गई और अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर फरार हो गई।
महिला अपने साथ घर के कीमती जेवरात और लगभग दो लाख रुपये नकद भी ले गई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति बाहर रहकर काम करता है। कुछ समय पहले महिला की तबीयत खराब हुई तो परिजनों ने गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर से उसका इलाज करवाना शुरू किया। इलाज लंबा चलने के कारण डॉक्टर का घर में आना-जाना बढ़ा और इसी बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। आरोप है कि डॉक्टर महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। महिला की शादी 11 वर्ष पूर्व भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं,जिनकी उम्र 9 और 6 साल बताई जा रही है। मां के अचानक चले जाने से बच्चे बेसहारा हो गए हैं और बार-बार मां को पुकारते हुए रो पड़ते हैं। घर का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है और परिजन मानसिक रूप से टूट चुके हैं। परिजनों ने चौक थाना में तहरीर देकर महिला की गुमशुदगी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो फरार प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज की तैयारी में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार महिला की तलाश जारी है।