अखिल भारतीय राष्ट्रीय कायस्थ पार्टी व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का आवश्यक बैठक संपन्न

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: सिद्धार्थ नगर के बासी कस्बे में राष्ट्रीय कायस्थ पार्टी भारतीय कायस्थ महासभा सिद्धार्थ नगर द्वारा बासी कस्बे मे एक आवश्यक बैठक का आयोजन अशोक श्रीवास्तव के नये मकान में किया गया। जिसमे अध्यक्ष लाल आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव और अखिल भारतीय कायस्थ पार्टी के जिलाध्यक्ष सुदीप श्रीवास्तव कायस्थ महा सभा के महा मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव धनन्जय श्रीवास्तव सभासद,अभय श्रीवास्तव डा० केशव श्रीवास्तव के यम लाल श्रीवास्तव पूर्व जिलाध्यक्ष और बांसी तहसील के कायस्थ बिरादरी के सदस्यों ने एकत्रित होकर बिरादरी के उत्थान हेतु कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए विचार विमर्ष किया गया। कायस्थ पार्टी के जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि पार्टी को नयी दिशा और दशा युवाओ से ही सम्भव है जिसमे कुछ नये युवा पदाधिकारियों का चयन किया जाय और बासी तहसील ईकाई का गठन करने का निर्णय लिया गया बैठक मे बासी तहसील से राजेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष तहसील बासी डा० सुशील सागर,सुनील रंजन श्रीवास्तव सुरेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे और अम्बिकेश श्रीवास्तव को युवा विंग अध्यक्ष कायस्थ महासभा सिद्धार्थ नगर चुना गया। तहसील इकाई बांसी इकाई का गठन 15 जून को गठन करने का निर्णय लिया गया।