सोनम बेवफ़ा है… अपने ही पति की कराई हत्या,17 दिन बाद किया सरेंडर

संपादक नागेश्वर चौधरी
गाजीपुर: हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही कराई है। यह खुलासा मेघालय के डीजीपी ने किया है। साथ ही मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने X पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।
जिसमे लिखा है कि इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्यप्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है,महिला ने सरेंडर कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है। महिला ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया है। आपको बता दे की इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 11 मई 2025 को शादी के बाद हनीमून मनाने शिलांग (मेघालय) गए थे। 22 मई को दोनों ने एक होमस्टे में चेक-इन किया,लेकिन 23 मई को चेकआउट के बाद दोनों लापता हो गए। 2 जून को वेई सॉवडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ,जिससे उनकी हत्या की पुष्टि हुई। उनकी स्कूटी भी पास ही लावारिस हालत में मिली थी। सोनम कई दिनों तक लापता रही,जिससे मामला और रहस्यमय हो गया और पुलिस ने गहन सर्चिंग अभियान चलाया था इसके बाद आज सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया है। जल्द ही पुलिस पुरे मामले का करेगी खुलासा।