अमेठीशिक्षा जगत

सम्भाग निरीक्षक द्वारा विद्या भारती के विविध विषयों पर की गई चर्चा

Spread the love


प्रांजल केसरी न्यूज एजेंसी
अमेठी: विद्या भारती जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश द्वारा आयोजित 10 दिवसीय प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग के अष्टम दिवस पर प्रदेश निरीक्षक राज बहादुर दीक्षित द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया। बैठक के वंदना सत्र में विद्या भारती के विविध विषयों पर संभाग निरीक्षक द्वारा चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से संघ के पंच प्रण,कुटुम्ब प्रबोधन,समरसता,स्वदेशी,पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिक कर्तव्य पर चर्चा हुई।

विद्यालय के आधारभूत विषय प्रमुख रूप से-शारीरिक शिक्षा,योग शिक्षा,संगीत शिक्षा,संस्कृत शिक्षा,नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा पर विस्तार पूर्वक बताया गया। काशी प्रांत से आए हुए 31 प्रधानाचार्यों के सहयोग से पंच प्राण-भैया/बहन,छात्र,अभिभावक,प्रबंध समिति एवं पूर्व छात्र। चार आयाम मुख्यतः-पूर्व छात्र,विद्वत परिषद,क्रिया शोध तथा संस्कृत बोध परियोजना पर विशेष रूप से चर्चा हुई। विद्या भारती के पंचकोश-अन्नमय कोश,प्राणमय कोश,मनोमय कोश,विज्ञानमय कोश एवं आनंदमय कोश के बारे में भी विस्तार पूर्वक संभाग निरीक्षक ने विषय रखा। सभी प्रधानाचार्यों के सहयोग से सत्र को आगे बढ़ाया गया। द्वितीय सत्र में प्रधानाचार्य द्वारा बनाई गई पाठ योजना के आधार पर शिक्षण कार्य किया गया। प्रान्त प्रचार प्रमुख संतोष मिश्र सम्भाग निरीक्षक कमलेश एवं बीरेंद्र सिंह तथा अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!