Crime Newsमहराजगंजसिंदुरिया -मिठौरा
सिंदुरिया पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना सिंदुरिया पुलिस उ0नि0 मंगला प्रसाद,हे0का0 सुरेश यादव,हे0का0 रवि प्रकाश और का0 हृदयानन्द यादव द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त अतुल पांडे उर्फ पीयूष पाण्डेय पुत्र ओंकार नाथ पाण्डेय (उम्र करीब 28 वर्ष) निवासी वर बरवांकला,थाना सिंदुरिया,जनपद महराजगंज,संबंधित मु.अ.सं. 72/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,को बलूवहीं धूस चराहा से एक अवैध पिस्टल मय 05 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करन्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।