सिद्धार्थ नगर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ज्येष्ठ मास का मंगलवार

राकेश कुमार श्रीवास्तव संववाददाता
सिद्धार्थ नगर: ज्येष्ठ मास के मंगलवार को नगर में श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करने के बाद सुन्दर कान्ड पाठ कराया गया। उसके पश्चात् भन्डारे का प्रसाद श्रद्धालुओ में वितरण किया कर भगवान हनुमान प्रकटोत्व मास मनाया गया। नगर के हनुमानगढ़ी मन्दिर के गेट पर सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा भन्डारे का आयोजन और अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भी भन्डारे का आयोजन किया गया। ठीक उसी प्रकार से रश्मी साइबर कैफे के संचालक अभिषेक पाठक द्वारा सुन्दर कान्ड पाठ कराया गया।

पुरोहित पंडित सुधीर द्वारा पूजन कार्य करके श्रद्धालुओ को तिलक लगाकर आशिर्वाद और भन्डारे का प्रसाद श्रद्धा के साथ बितरित किया गया। इसी तरह दीवानी कचहरी परिसर में बने हनुमान मंदिर पर भी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अखन्ड प्रताप सिंह ऐडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ता बन्धुओं के साथ पूजन अर्चन करके सुन्दर कान्ड पाठ कर प्रसाद बितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में एडवोकेट सुदीप श्रीवास्तव और अन्य अधिवक्ता बन्धुओं ने कार्यक्रम सम्पन्न कराने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये,इसी प्रकार नगर के अनेको श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा के साथ भगवान हनुमान प्रकटोत्सव मास विधि विधान के साथ मनाया।