सिद्धार्थनगर
भाजपा नगर अध्यक्ष का निधन,लोगों ने जताया शोक

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: देवेश श्रीवास्तव (भरत भैया) भाजपा नगर अध्यक्ष गोरखपुर का आकस्मिक निधन कल हृदय गति रूक जाने के कारण हो गया जो श्रीवास्तव परिवार और बीजेपी के लिए अपूर्णीय क्षति है जिससे दुखित होकर सिद्धार्थ नगर चित्रांश परिवार कल दिनाक 11-06-2025 को सिद्धार्थ एमआरआई सेन्टर सिद्धार्थ नगर में कायस्थ पार्टी के जिलाध्यक्ष सुदीप श्रीवास्तव और और चित्र गुप्त महा सभा के जिलाध्यक्ष लाल आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव (बबलू भैया) के नेतृत्व में चित्रांश परिवार के लोगो के साथ दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया।